Delhi Cantonment Board में निकली Assistant Teacher की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। दिल्ली कंटोनमेंट बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है। इस भर्ती नोटिफिकेशन में बताया गया कि दिल्ली कंटोनमेंट बोर्ड ने 40 असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। वहीं, इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च है। जो उम्मीदवार इन पदों आवेदन करने के इच्छुक हों ऑफिशियल वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के उम्मीदवार नीचे पढ़ सकते हैं।

यह भर्ती अभियान असिस्टेंट टीचर के कुल 40 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। असिस्टेंट टीचर के पद पर आवदेन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर आवदेन करने के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, सूचना टैब और फिर भर्ती पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र भरें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद इसे सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।

Click here for the direct link to apply

ये भी पढ़ें : NIELIT ने टेक्निकल असिस्टेंट व अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आमंत्रित किए आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल 

 

 

 

संबंधित समाचार