पीलीभीत: ओवरब्रिज में हुआ होल तो दौड़ पड़े अफसर, हादसे को देखते हुए लगाया गया बैरियर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नौगवां से लेकर मंडी समिति तक बने ओवरब्रिज की सड़क में होल हो गया। होली के त्योहार पर होल देखकर उधर से गुजर रहे जागरुक नागरिकों ने मामले की सूचना अफसरों को दी। जानकारी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी के अफसर मौके पर पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद उस होल से कोई हादसा न घटित हो जाए। इसलिए वहां पर बैरियर से बंद कर दिया। साथ ही मामले की सूचना राज्य सेतु निगम के अफसरों को भी दे दी गई है। 

सोमवार को शाम के वक्त अचानक एक बार फिर ओवर ब्रिज पर स्टार्टिंग प्वाइंट से कुछ ही दूरी पर एक होल हो गया। सड़क पर गुजरने वाले लोगों ने जब गड्ढा देखा तो पूरे मामले की सूचना पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता उदय नारायण को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मौके पर एहतियातन साइन बोर्ड लगवा दिया गया है पूरे मामले में एनएचएआई के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। बताते कि इस पुल की सौगात जिले वासियों को सपा सरकार में मिली थी। लेकिन इसका उद्घाटन भाजपा के कार्यकाल में हुआ है। यह शहर का मात्र एक ओवरब्रिज है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: SBI शाखा प्रबंधक पर FIR के आदेश, ग्रामीण के खाते से धोखाधड़ी कर निकाली थी रकम

 

संबंधित समाचार