गोंडा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नवाबगंज, गोंडा। सरयू घाट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या बस्ती हाईवे पर सोमवार शाम करीब पांच बजे सुबीन कुमार(21) पुत्र शुक्ल ठाकुर  तथा विपिन कमट पुत्र सिंहेश्वर कमट निवासी ग्राम छतौरा थाना मुरादपुर जिला सहरसा बिहार बाइक से अयोध्या की तरफ से बिहार जा रहे थे। अचानक रायल हेरटिज रेस्टोरेंट के सामने अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग गया। 

इसमें सुबीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सरयू घाट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सरयू घाट चौकी प्रभारी अभिषेक पांडे मय फोर्स मौके पर पहुंचकर अपने वाहन से घायलों को मेडिकल कॉलेज अयोध्या पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान घायल सुबीन कुमार की मृत्यु हो गई। 

शव को कब्जे में लेकर अयोध्या पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं दूसरे साथी को मामूली चोट लगी थी जो अब ठीक है। सरयू घाट पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक पांडे ने बताया कि परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-North Eastern Railway: रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने लिया बड़ा निर्णय

संबंधित समाचार