बरेली: यातायात नियम तोड़ने पर 600 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गलत दिशा और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर हुई कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। यातायात नियमों के उल्लंघन पर बरेली मंडल में 600 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। यह कार्रवाई गलत दिशा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गई है। आरटीओ प्रवर्तन के निर्देश पर मंडल के चारों जिलों में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था।

आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार के निर्देश पर ओवर स्पीड, गलत दिशा और शराब पीकर दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ मंडल के चारों जिलों में परिवहन विभाग ने अभियान चलाया था। इस दौरान पकड़े गए 600 से ज्यादा लोगों के लाइसेंस परिवहन विभाग ने 3 महीने के लिए निलंबित किए हैं।

बरेली जिले में 325, बदायूं में 102, पीलीभीत में 105 और शाहजहांपुर में 88 लोगों पर यह कार्रवाई हुई है। इनमें 43 लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: दरोगा समेत कई पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश, मारपीट करने और रिश्वत मांगने का आरोप

संबंधित समाचार