हल्द्वानी: बरेली स्मैक मंडी से खेप लेकर आए तस्कर हत्थे चढ़े

स्मैक की मंडी कहे जाने वाले फतेहगंज पश्चिमी से आए थे दोनों

हल्द्वानी: बरेली स्मैक मंडी से खेप लेकर आए तस्कर हत्थे चढ़े

एसओजी और पुलिस ने सौ ग्राम से ज्यादा स्मैक के साथ पकड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। बरेली की स्मैक मंडी कहे जाने वाले फतेहगंज पश्चिमी से स्मैक की खेप लेकर आए शातिर तस्कर पुलिस और एसओजी के हत्थे चढ़ गए। दोनों से पुलिस ने सौ ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। एसएसपी ने टीम को पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। 

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चेकिंग पर निकली पुलिस की टीम को होटल मिनी पैराडाइज एण्ड रेस्टोरेन्ट वर्कशाप लाइन पहुंची। यहां सिढियों के पास दो युवक पुलिस को देखकर सकपका गए।

दोनों भागे, लेकिन पकड़े गए। तलाशी में युवकों के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों अपना नाम अहमदनगर भिटौरा नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी बरेली निवासी राजा पुत्र गुलाब सिंह व सराय नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी बरेली निवासी रविंद्र कुमार पुत्र हरिराम बताया।

आरोपियों ने बताया कि वह उक्त स्मैक रजा मस्जिद के पास फतेहगंज पश्चिमी निवासी आरिफ अली से लेकर आए थे। बता दें फतेहगंज पश्चिमी वहीं इलाका है, जहां कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर से स्मैक माफियाओं के मकान जमींदोज कर दिए थे।

इलाका पूरे देश में स्मैक की सप्लाई के लिए मशहूर है। टीम में हीरानगर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, हेड कांस्टबेल मनोज कुमार एसओजी से हेड कांस्टेबर त्रिलोक रौतेला, कुन्दन कठायत, कांस्टेबल भानू प्रताप, अशोक रावत अनिल गिरी थे।