Video : Kanpur में Emerald Garden की 16वीं मंजिल से कूदकर कपड़ा कारोबारी ने दी जान, रेलिंग फांदकर छोड़ दिए हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर के स्वरूप नगर के एमराल्ड गार्डन में 16वीं मंजिल में कूदकर कारोबारी ने जान दी।

कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के एमराल्ड गार्डन में 16वीं मंजिल से कूदकर कारोबारी ने जान दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने जांच शुरू की।

कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीमारी के अवसाद में एक कपड़ा कारोबारी ने एमराल्ड गार्डन की 16 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो अफरातफरी मच गई। इस दौरान वृद्ध के सुसाइड की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फ्लैट के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 
कंपनी बाग चौराहे के पास बने एमराल्ड गार्डेन के टॉवर नंबर चार फ्लैट नंबर 1603 निवासी (67 वर्षीय) सुरेंद्र आहूजा, बेटे गौरव आहूजा और पत्नी के साथ रहते थे। सुरेंद्र आहूजा का जनरलगंज में आहूजा साड़ी सेंटर के नाम से कारोबार है। उनके बेटे गौरव ने बताया कि शाम करीब चार पिता और माता बाहर टहलने के लिए निकले थे। वह लोग बालकनी पहुंचे ही थे, कि मां को दुपट्टे अंदर रह जाने की बात याद आई। जिस पर वह अंदर लेने चली गई। इसी दौरान उनके पिता ने बालकनी से छलांग लगा दी। 16 वीं मंजिल से कूदने पर मौके पर ही मौत हो गई।
 
घटना से आसपास अफरातफरी मच गई। मृतक की पत्नी आनन-फानन दौड़कर नीचे की ओर भागीं। पहुंचने पर उन्होंने पति को मृत पाया। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू की। बेटे ने बताया कि पिता सुरेंद्र आहूजा अल्जाइमर बीमारी की वजह से सब कुछ भूल जाते थे। इसी कारण वह काफी अवसाद में रहते थे। इसके आगे परिजनों ने मीडिया से बात करने से साफ मना कर दिया। 
 

रेलिंग फांदकर छोड़ दिए हाथ

पुलिस ने बालकनी में लगे सीसीटीवी की जांच की तो उसमें कपड़ा कारोबारी पहले रेलिंग पर चढ़ते हैं, इसके बाद एक पैर को बाहर निकालकर दूसरे को पट्टे में रखने के बाद दोनों हाथों को छोड़ देते हैं। जिसके बाद वह सीधा 16 मंजिल से नीचे गिर जाते हैं। 

 

संबंधित समाचार