हरदोई: ढाई साल में ही भूल गई 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा! नन्दोई की दीवानगी में उजाड़ा सुहाग, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। अग्नि के 7 फेरे लेते हुए जिसके साथ 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया था, महज ढाई साल में ही नन्दोई की दीवानगी के आगे उस वादे को पंख लग गए। नतीजतन पत्नी ने नन्दोई के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए वारदात का खुलासा किया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 9 मार्च को सुरसा थाने के मोहकमपुर निवासी रामाधीन पुत्र पुतई ने अपने पुत्र पप्पू की हत्या करने में उसकी पत्नी शांति देवी और दामाद चन्द्र किशोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।

पुलिस ने दी गई तहरीर पर शांति देवी और चन्द्र किशोर के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थी। जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से पता चला कि शांति देवी और चन्द्र किशोर तुंदवल पुल से मझिला पुल की तरफ आ रहें हैं। इस पर एसएचओ सुरसा ओपी सिंह, कांस्टेबिल अनिल कुमार, हिमांशु और महिला कांस्टेबिल पूजा तिवारी ने वहां की घेराबंदी करते हुए दोनों को दबोच लिया।

पुलिस पकड़ में आने के बाद शांति देवी ने बताया कि करीब ढ़ाई साल से उसके और चन्द्र किशोर के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है। पप्पू को इसका पता था। तभी से दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया था। पप्पू अपनी पत्नी के साथ खेत पर चारा लेने गया, वहीं शांति ने नन्दोई चन्द्र किशोर को फोन कर के बाग़ में बुला लिया।

जहां दोनों ने दुपट्टे से गला कस कर पहले तो हत्या कर दी, उसके बाद ईंट से उसका सिर कुचल दिया। एसपी के मुताबिक दोनों की निशानदेही पर उस ईंट को एक गड्ढे से बरामद कर लिया, जिससे पप्पू का सिर कुचला था। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: एक और बच्ची के साथ फिर हुई दरिंदगी, पड़ोसी युवक पर 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप

संबंधित समाचार