Sultanpur News: सुलतानपुर में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
जयसिंहपुर, सुलतानपुर, अमृत विचार। अवैध शराब कारोबारियों ने क्षेत्र में अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली है कि आबकारी महकमे व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के बावजूद भी आए दिन शराब बरामद हो रही हैं। बीती रात भी मुखबिर की सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम ने0 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भटमई चैकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह शनिवार की शाम हमरहियों के साथ क्षेत्र के लंबित मुकदमों के विवेचनाओं व संदिग्ध वाहनों की चेकिग कर रहे थे। तभी आबकारी निरीक्षक डा. महेंद्र प्रताप वर्मा भी हमराहियों के साथ पहुंचे। उसी समय मुखबिर ने बताया कि दो लोग अवैध शराब के साथ जा रहे हैं।
टीम ने उन लोगों को मोतीगंज बाजार से 150 मीटर दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों की शिनाख्त राकेश कुमार, मनोज कुमार निवासी तियरी थाना गोसाईगंज के रूप में हुई। पुलिस आरोपियों को पकड़ कर थाने लाई। जहां उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: तीन लाख नगद और कार दो तो बहू ले जाएंगे, ससुराल पक्ष ने लड़की को पीट मायके छोड़ा
