अयोध्या: तीन लाख नगद और कार दो तो बहू ले जाएंगे, ससुराल पक्ष ने लड़की को पीट मायके छोड़ा
गोसाईगंज, अयोध्या। जिले के गोसाईगंज इलाके की एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। कस्बे के कटरा मोहल्ले की उजमा बानो पत्नी जीशान अहमद का कहना है कि उसकी शादी 13 नवम्बर 2021 को जीशान अहमद पुत्र हयात मोहम्मद के साथ हुई थी।
शादी में ससुराल के लोगों ने कम दहेज का आरोप लगाते हुए विदाई नहीं करा रहे थे, तब उसके भाई ने अपनी पल्सर गाड़ी देकर विदाई कराई थी। इसके बाद से सास, ससुर व पति द्वारा कम दहेज का ताना देते हुए मारपीट, खाना न देना आदि तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच उससे एक पुत्र जोहान भी पैदा हुआ।
आरोप है कि बीते 13 फरवरी को उसका सब कुछ छीनकर मारपीट के बाद उसको उसके मायके पहुंचा दिया। पिता ने जब लोगों को समझाना चाहा तो उन लोगों ने साफ कहा कि तीन लाख रुपये व एक चार पहिया जब तक नहीं मिलेगी लड़की को नहीं ले जाएंगे। एसएचओ अक्षय कुमार के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर ससुर हयात मोहम्मद, सास रेहाना खातून व पति जीशान अहमद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्जकर पड़ताल कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: बिजली चोरी में 9 लोगों पर केस दर्ज, विभाग ने चलाया अभियान
