हल्द्वानी: निगम पर बिजली बिल का तीन करोड़ रुपये से अधिक की बकायेदारी

आम जनता पर 5 हजार रुपये से अधिक की बकायेदीरी होने पर हो जाती कार्रवाई

हल्द्वानी: निगम पर बिजली बिल का तीन करोड़ रुपये से अधिक की बकायेदारी

ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के सरकारी विभागों पर लाखों रुपये की बकायेदारी शेष 

हल्द्वानी, अमृत विचार। आम जनता पर पांच हजार रुपये से अधिक की बकायेदारी रहने पर बिजली विभाग फौरन कनेक्शन काट देता है। लेकिन सरकारी विभाग पर करोड़ों की बकायेदारी होने के बावजूद बिजली विभाग नर्मी दिखाता रहता है। वर्तमान समय में बिजली विभाग का सरकारी विभागों पर करीब साढ़े सात करोड़ रुपये बकायेदारी है। इसमें नगर निगम के अतंर्गत आने वाले 121 स्ट्रीट लाइटों का 3.93 करोड़ रुपये बकाया है। 

बिजली विभाग के नगरीय क्षेत्र में सरकारी विभागों पर साढ़े पांच करोड़ रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र के ढाई करोड़ रुपये की बकायेदारी शेष है। बड़े बकायेदारों की सूची में नगर निगम अव्वल है। वहीं अलग-अलग विभागों के बकायेदारी की बात करे तो स्ट्रीट लाइट (नगर निगम) 3.93 करोड़ रुपये, नगर निगम  34.71 लाख रुपये, स्वास्थ्य विभाग 40.68 लाख रुपये, आयकर विभाग 13.19 लाख रुपये, वन विभाग 13.18 लाख रुपये, पुलिस विभाग 12.88 लाख रुपये, राजस्व विभाग 8.93 लाख रुपये और खेल विभाग पर 8.96 लाख रुपये की बकायेदारी शेष बची हुई है।

वहीं दूसरी ओर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार पांडे ने बताया कि जिन भी सरकारी विभागों पर बकायेदारी बची हुई उन सभी को पहले नोटिस थमाई जा चूकी। लगभग सभी विभागों की ओर से बकाया बिल का भुगतान कर दिया जाता है। जो भी विभाग अभी तक बिजली बिल का बकाया नहीं जमा किए उनके खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी।