उमेश पाल हत्याकांड: अतीक गैंग का बली पंडित गिरफ्तार, शाईस्ता परवीन ने की थी मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही यूपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। दो आरोपियों का एनकाउंटर भी किया जा चुका है । इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने बाहुबली अतीक अहमद के करीबी बली पंडित को रविवार देर रात हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें बली पंडित वही है जिसे एक फुटेज में देखा गया था। बली पंडित का एक वीडियो माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ वायरल हुआ था। हत्याकांड से पांच दिन पहले वो फुटेज में नजर आया था। ये वीडियो हत्याकांड से पांच दिन पहले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बली पंडित शाइस्ता के साथ नजर आ रहा है।  वीडियो में साबिर और शाइस्ता भी नजर आई थी। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार बली पंडित से क्राइम ब्रांच शाइस्ता परवीन समेत दूसरे आरोपियों का ठिकाना जानने के लिए पूछताछ कर रही है।  

गौरतलब है कि पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार पर केस दर्ज किया है। शाइस्ता समेत दूसरे आरोपियों पर नकद इनाम भी घोषित किया है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस के इनाम घोषित करने के बाद अब शाइस्ता परवीन की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। 


ये भी पढ़ें -देखें Video: स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल, मंच पर कहा- अगर मैं अपने कपड़े उतार दूं तो... 

संबंधित समाचार