बरेली: युवक की सिर काटकर नृशंस तरीके से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
बरेली, अमृत विचार। सिरौली के गांव धनौरा गौरी में युवक की सिर काटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई है। युवक का सिर कटा धड़ गेहूं के खेत में पड़ा मिला है। सिर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। युवक पांच दिन पहले खेत की रखवाली करने गया था तब से घर नहीं लौटा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: साध्वी प्राची ने तौकीर रजा पर चलाए जुबानी तीर, कहा- 2010 के दंगे के मुख्य आरोपी हैं
