हल्द्वानी: शराब पीकर सिर पर मारा डंडा, दोस्त की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बीती 7 मार्च को शराब पीकर लालकुआं में झगड़े थे दो ड्राइवर

सिर पर डंडे के हमले से हुआ था घायल, आरोपी किया गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। लालकुआं में साथ शराब पीने के बाद दो दोस्तों का विवाद हो गया। दोनों में जमकर मारपीट हुई और इस दौरान एक ने दूसरे के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

लालकुआं के बिन्दुखत्ता निवासी अरविंद सिंह बिष्ट (50) का होली से ठीक एक दिन पहले सात मार्च को पड़ोसी लक्ष्मण राम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बात मारपीट तक पहुंच गई और लक्ष्मण ने भारी भरकम डंडे से अरविंद के सिर पर हमला कर दिया।

परिजनों के मुताबिक झगड़े से पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब भी पी थी। विवाद के दौरान शोर सुनकर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो अरविंद खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को तुरंत सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

पांच दिन के इलाज के बाद सोमवार की सुबह अरविंद की मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं भाई की तहरीर पर लालकुआं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया है।

 

संबंधित समाचार