माधुरी दीक्षित को सता रही मां स्नेहलता की याद, तस्वीर शेयर कर बोलीं- 'आज सुबह उठी तो...'
स्नेहलता दीक्षित का अंतिम संस्कार वर्ली के वैकुंठ धाम में किया गया
मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने सोमवार को अपनी दिवंगत मां स्नेहलता दीक्षित को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने 'मुझे जीवन को जैसा है वैसे स्वीकारने और उसका जश्न मनाने' की शिक्षा दी। बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक बयान साझा कर बताया कि स्नेहलता दीक्षित का रविवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
https://www.instagram.com/p/Cpt0euCyhUa/?hl=en
माधुरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ वाली एक पुरानी तस्वीर साझा की और कहा कि वह उन्हें बीते पलों के जरिए याद रखेंगी। अभिनेत्री ने लिखा, आज सुबह उठी तो आई (मां) का कमरा खाली पाया। यह सपना लगता है। उन्होंने हमें जीवन को गले लगाना और उसका जश्न मनाना सिखाया। उन्होंने कई लोगों को बहुत कुछ दिया। हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन वह हमारी यादों में जिंदा रहेंगी। स्नेहलता दीक्षित का अंतिम संस्कार यहां वर्ली के वैकुंठ धाम में किया गया।
ये भी पढ़ें : Madhuri Dixit की मां का 91 साल की उम्र निधन, मुंबई के वर्ली में होगा अंतिम संस्कार
