बरेली: निवर्तमान उपसभापति का Gmail अकाउंट हैक, अज्ञात ने परिचितों से मांगे रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम बोर्ड के निवर्तमान उपसभापति की जीमेल अकाउंट आईडी को हैक कर उनके परिचितों से रुपए मांगे जा रहे हैं। मामले की जानकारी एसएसपी को दी गई, जिसके बाद खाता बंद कर दिया गया है।

निवर्तमान उपसभापति महेश राजपूत ने बताया कि तीन दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जीमेल आईडी हैक कर उनकी फोटो लगाकर वॉट्सएप नंबर से परिचितों से रुपये मांगने शुरू कर दिए। दो परिचित ने हैकर की बात पर विश्वास करके 50 हजार रुपये उसके बताए एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

उन्होंने बताया कि जानकारी होने के बाद एसएसपी को भी मामले की जानकारी दी गई। एसएसपी ने उनके नाम से बना फर्जी अकाउंट और जिस खाते में रुपये मांगे जा रहे थे दोनों अकाउंट बंद करा दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: 2432 परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलेगी क्राफ्ट शिक्षा, 30 लाख रुपये आवंटित

संबंधित समाचार