बहराइच: ट्रैक्टर-ट्रॉली हटाने को कहा तो दबंगों ने दूधिए के सिर पर रॉड से किया हमला, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के सालरगंज हसन नगर निवासी दूधिया दूध बिक्री के लिए जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली हटाने को कहा तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे गंभीर रूप से दूधिया घायल हो गया। पुलिस ने नामजद और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सालारगंज के हसन नगर निवासी जाफर अली पुत्र सल्लन दूध बिक्री का कार्य करता है। वह दूध लेकर दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के दोनक्का मार्ग पर बाइक से जा रहा था। आरोप है कि दुलारपुर टोल प्लाजा के पास सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। दूधिए ने ट्रैक्टर-ट्रॉली हटाने को कहा तो छोटन पुत्र समी उल्ला और एक अन्य ने अपशब्दों का प्रयोग किया।

विरोध करने पर सभी ने राड से दूधिए के सिर पर वार कर दिया। जिससे युवक घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य ने बताया कि एक नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019: High Court ने चयन सूची पर पुनर्विचार के दिए आदेश

संबंधित समाचार