बदायूं: अलापुर थाने में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं। जिले के थाना अलापुर में तैनात एक सिपाही ने बुधवार को फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के अलापुर थाने में तैनात सिपाही गौरव (25) मूलतः मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था। उसका अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद था, जिसको लेकर वह अवसाद में था। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे बजे उसने अपने किराए के कमरे में फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि सिपाही गौरव के साथियों ने बताया कि आज सुबह फोन पर उसकी पत्नी से नोंकझोंक हुई थी, जिसके बाद गौरव ने अपने कमरे में अंदर से कुंडी लगा ली और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा वह खुद घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: ऑपरेशन के बाद शिशु की मौत, एसडीएम ने अस्पताल कराया सील

 

संबंधित समाचार