बाजपुरः राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने तीन डेंटल क्लीनिकों पर की छापेमारी, एक सील

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। लगातार शिकायतें मिलने के बाद राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने तीन डेंटल क्लीनिकों पर छापेमारी की। इस दौरान अनियमितताएं सामने आने पर रॉयल डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया गया, जबकि दो क्लीनिक संचालक टीम के पहुंचने से पहले ही प्रतिष्ठान बंद कर चले गए। 

बुधवार को दोपहर में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी की अगुवाई में टीम ने सबसे पहले मुड़िया तिराहा स्थित रॉयल डेंटल क्लीनिक पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर रेहान अंसारी व अन्य मौजूद मिले, जबकि कोई चिकित्सक एवं डेंटल हाइजिनिस्ट मौके पर मौजूद नहीं मिला। क्लीनिक बिना चिकित्सक के ही संचालित होता पाया गया। 

मौके पर रजिस्ट्रेशन व प्रदूषण से संबंधित कागजात भी उपलब्ध नहीं करवाए गए। इसके बाद टीम दो अन्य क्लीनिकों में भी जांच के लिए पहुंची लेकिन उन्हें छापेमारी की सूचना मिल गई। वह क्लीनिक बंद पर टीम के पहुंचने से पहले ही भाग निकले। कार्रवाई करने वाली में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सीएमएस डॉ. पंकज माथुर, डॉ नवीन कुमार, राजस्व निरीक्षक धन सिंह, पटवारी दीपक कुमार आदि शामिल थे। 

यह भी पढ़ें- रामनगरः कल से राज्य में शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, अतिसंवेदनशील व संवेदनशील केंद्र घोषित

संबंधित समाचार