IOC ने स्वच्छ ऊर्जा कारोबार के लिए की नई इकाई शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कम कार्बन, स्वच्छ और हरित ऊर्जा कारोबार के तहत एक नयी अनुषंगी कंपनी शुरू की है। देश की सबसे बड़ी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी ने 2046 तक अपने परिचालन में शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई है। नयी सहायक कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मददगार होगी।

ये भी पढ़ें -  प्रत्येक राज्य में चार सदस्यीय GST अपीलीय न्यायाधिकरण गठित करने की तैयारी: अधिकारी

आईओसी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने 14 मार्च को हुई बैठक में ''भारत में स्वच्छ और हरित ऊर्जा व्यवसायों के क्षेत्र में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के गठन को मंजूरी दे दी है। इसके लिए नीति आयोग, दीपम (निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग) आदि की मंजूरी ली जानी है।

कंपनी ने बताया कि शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने और आगे की परिचालन जरूरतों को पूरा करने के लिए कम कार्बन उत्सर्जन और हरित ऊर्जा व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने पिछले महीने पीटीआई-भाषा से कहा था कि कंपनी ईंधन कारोबार में उतार-चढ़ाव से बचाव के लिए पेट्रोकेमिकल पर अधिक ध्यान देने के साथ अपने कारोबार को पुनर्गठित कर रही है। इसके तहत कंपनी अपने पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग केंद्र शुरू करने पर भी काम कर रही है। 

ये भी पढ़ें - सिलिकॉन वैली बैंक के खाते से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों में डाले : नजारा टेक्नोलॉजीज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि