'पिता बहुत कंजूस है...', डाइटीशियन पर हर महीना एक लाख रुपये खर्च करती है तापसी पन्नू

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू हर महीने अपने डाइटीशियन पर एक लाख रुपये का खर्च करती हैं। तापसी पन्नू इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में काम कर रही हैं।तापसी पन्नू ने बताया है कि वह हर महीने अपने डाइटीशियन पर एक लाख रुपये का खर्च करती हैं। तापसी ने बताया कि उनके पिता बहुत कंजूस है। पूरी जिंदगी पैसे बचाने के बाद भी वो खुद पर खर्च नहीं करते हैं। इतना ही नहीं जब तापसी भी उनपर पैसे खर्च करती हैं, तो भी वो नाराज हो जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/CpnRy5ppXMo/?hl=en

तापसी ने बताया कि अक्सर इस बात को लेकर उनकी अपने माता-पिता से बहस हुआ करती है। तापसी ने बताया कि पापा मुझे डाइटीशियन पर इतना खर्च करने के लिए डांटेंगे। मैं जो फिल्में कर रही हूं और अपने जीवन में जहां पर भी हूं। उसके हिसाब से मेरा डाइट लगातार चेंज होता रहता है। हर चार या पांच साल के बाद मेरा शरीर भी बदलता है। 

https://www.instagram.com/p/CpPXuKdrhHC/?hl=en

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोफेशन में हममें से ज्यादातर लोगों को डाइटीशियन की सलाह की जरूरत होती है, जो हमें यह बताए कि हमारे लिए कौन सी चीजें सबसे अच्छी हैं। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि हम किस शहर या किस देश में हैं। डाइट में मौसम भी एक अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में डाइटीशियन की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें :  Rubina Dilaik Photos : बालों में गुलाब, मांग में सिंदूर...इंडियन लुक में दिखीं रुबीना दिलैक, मुस्कान पर फिदा हुए फैंस

 

संबंधित समाचार