संभल में दर्दनाक हादसा : कोल्ड स्टोरेज का चैंबर गिरने से दो की मौत, 25 से अधिक लोग दबे
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने संभाली राहत व बचाव कार्य की कमान
संभल/बदायूं/अमृत विचार। जनपद संभल में चन्दौसी के निकट एक कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा हो गया। कोल्ड स्टोरेज का नवनिर्मित चैंबर गिरने से अंदर मौजूद 25 से अधिक मजदूर व ग्रामीण दब गये। देर रात तक चले राहत और बचाव कार्य में 12 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो की मौत हो गई। उत्तेजित लोगों ने कोल्ड स्टोरेज कार्यालय में तोड़फोड़ के साथ ही पथराव भी किया। पुलिस के साथ भी भीड़ की नोकझोंक हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसडीआएफ व एनडीआरएफ की टीमों ने राहत-बचाव कार्य की कमान संभाली। डीआईजी, कमिश्नर, डीएम व एसपी के साथ ही तीन जिलों के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर डटा है।

चन्दौसी में इस्लामनगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोरेज के नये बने चैंबर में गुरुवार को आलू भंडारण किया जा रहा था। सवा 11 बजे अचानक चैंबर भरभराकर गिर पड़ा। इसके अंदर आलू की बोरियां रख रहे दो दर्जन से ज्यादा मजदूर व ग्रामीण मलबे और बोरियों के नीचे दब गये। बाहर मौजूद लोगों ने हादसा देख मदद के लिए शोर मचाया। इस पर आसपास गांव के लोग दौड़कर पहुंच गए। अंदर फंसे लोगों को निकालना आसान नहीं था। ऐसे में ग्रामीण उत्तेजित हो गये और हंगामा करते हुए कोल्ड स्टोरेज कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी।
पुलिस व प्रशासनिक अमला पहुंचा तो उनसे भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। एसपी चक्रेश मिश्रा व डीएम मनीष बंसल के साथ ही जिले के सभी एसडीएम, सीओ व थाना प्रभारी मौके पर आ गये। जेसीबी व हाइड्रा मशीनों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया। मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया तो दोपहर बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गईं। रात 9 बजे तक मलबे से 12 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है। एक मृतक का नाम रोहताश पुत्र भूरे निवासी ग्राम अंतोल बताया गया है जबकि दूसरे की शिनाख्त राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम बरई के रूप में हुई है।
डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि राहत व बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग ढहने की वजह क्षमता से अधिक आलू भरा बताया जा रहा है। मलवे में दबने वालों में बदायूं के मजदूर भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) March 16, 2023
सीएम योगी का ट्वीट
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बदायूं: अलापुर थाने में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
