WPL 2023 : विराट सर के संदेश ने जोश से भर दिया, RCB की पहली जीत के बाद कनिका आहूजा ने कहा
मुंबई। प्रतिभाशाली ऑलराउंडर कनिका आहूजा ने कहा कि भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बातचीत ने उनका हौसला बढ़ाया जिससे उन्होंने 46 रन की आक्रामक पारी खेल कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में पहली जीत दिलायी। आरसीबी की टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन का लक्ष्य हासिल कर लगातार पांच मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया। पंजाब की 20 साल की कनिका आहूजा ने 30 गेंद में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद कहा, विराट सर ने हमसे कहा कि यहां दबाव की कोई बात नहीं है, यह खुशी की बात है।
Youngsters Kanika Ahuja and Richa Ghosh to the rescue for @RCBTweets 🫡#RCB record their first WIN in #TATAWPL 🥳
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/uW2g78eMJa #UPWvRCB pic.twitter.com/sp3CdYUJCZ
कोहली बुधवार को भारतीय टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए और इसके बजाय यहां मुंबई में डब्ल्यूपीएल में प्रतिस्पर्धा कर रही आरसीबी महिला टीम से मिले। पहली बार संवाददाता सम्मेलन में पहुंची कणिका ने कहा, उन्होंने (कोहली) हमसे कहा कि मैदान में उतरने के बाद खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दे। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हमें यहां खेलने का मौका मिल रहा है, सभी को इस तरह का अवसर नहीं मिलता है।
कणिका ने कहा कि वह सूर्यकुमार यादव की तरह मैदान के हर कोने में शॉट खेलने का महारत हासिल करना चाहती है। मैन ऑफ द मैच कणिका ने 46 रन बनाने के अलावा हिथर नाइट (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 और रिचा घोष (नाबाद 31) के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने कहा, मेरे दिमाग में एक बात थी कि चाहे कुछ भी हो, हमें जीतना ही है। लक्ष्य बड़ा नहीं था इसलिए हम समय लेकर परिस्थितियों के अनुसार खेल सकते थे। हमने कमजोर गेंदों का फायदा उठाने का इंतजार किया।
ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने किन वजहों से छोड़ी RCB की कप्तानी? खुद किया खुलासा...यहां जानिए सब कुछ
