खटीमा: बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत
खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के टनकपुर रोड पर बुधवार की देर शाम चकरपुर के शिव मंदिर के समीप बाइक की टक्कर से मजदूरी करके पैदल घर जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे हायर सेंटर रेफर किया है।
बुधवार देर शाम करीब 7.30 बजे मजदूरी कर टनकपुर रोड पर शिव मंदिर के समीप ग्राम बिल्हरी,चकरपुर निवासी 51 वर्षीय देव सिंह पुत्र सोबन सिंह पैदल घर जा रहा था। इस बीच टनकपुर से खटीमा की ओर आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में देव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाइक सवार श्रीपुर बिचवा निवासी 24 वर्षीय अजय मिश्र पुत्र देवकी नंदन भी घायल हो गया।
हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। चकरपुर पुलिस चैकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी ने मौका मुआयना किया। एसआई जोशी ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद देव सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के भाई एडवोकेट रघुवर सिंह ने बताया कि उनके परिवार में चार भाइयों में सबसे बड़े कृष्ण सिंह, उसके बाद देव सिंह व रघुवर सिंह, भवान सिंह हैं। उनके भाई देव सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे, उनके दो पुत्र कमल, मनोज व पुत्री ममता हैं। चकरपुर चैकी पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है।
