सुलतानपुर: पुलिस की अनियंत्रित जीप ने टेंपो को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल, दो रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लंभुआ, सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली के अंदर से पुलिस जीप लेकर चैकीदार तेज रफ्तार से निकला और कस्बे में अनियंत्रित होकर खड़ी बोलेरो गाड़ी तथा ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार दो महिलाओं समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यही नहीं इसके बाद भी कुछ दूर तक पुलिस की गाड़ी घिसटती रही। तत्काल आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव ने दुर्घटना स्थल की जांच की और विधिक कार्रवाई करने के लिए कोतवाल को निर्देशित किया। लंभुआ कोतवाली के तरही गांव निवासी चैकीदार रंजीत गुरुवार को सेकंड मोबाइल जीप लेकर कस्बे में निकला और तेज रफ्तार से चलाते हुए दियरा मोड़ के निकट पहुंचा था कि उसकी जीप अनियंत्रित हो गई।

51

सड़क पर खड़ी बोलेरो को टक्कर मारते हुए आगे गई और वहां पर एक टेंपो को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन के साथ दोनों प्राइवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। ऑटो सवार गोसाई का पुरवा लंभुआ निवासी कुमकुम (30) पत्नी संदीप  तथा नितेश (4) व नितिन (6 माह) पुत्र गण संदीप, तौफीक (55) तथा उसकी पत्नी समीरा (50) निवासी बरुई थाना कोतवाली देहात, मोहम्मद सत्तार निवासी महारानी पश्चिम कोतवाली चांदा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कुमकुम तथा समीरा को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

52

नशे में धुत चैकीदार को लोगों ने पीटा 
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जीप चला रहा चैकीदार नशे में धुत था। दुर्घटना होते ही वहां पर मौजूद लोगों ने चैकीदार को जमकर पीटा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव ने दुर्घटना स्थल की जांच की और कहा कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े:-आदतें बदलें, क्योंकि ये दिल का मामला है... तो ये वजह है हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण, ऐसे करें बचाव

संबंधित समाचार