अयोध्या: अविवि का 27वां दीक्षांत समारोह कल, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के पूर्व कुलपति प्रो. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के योगेन्द्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी शामिल होंगी। गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गईं और फाइनल रिहर्सल किया गया।
समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त स्नातक, परास्नातक व दानस्वरूप छात्र-छात्राओं को कुल 127 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह में विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक व पीएचडी में कुल 1,91,074 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जायेगी। स्नातक के कुल 1,52,080, परास्नातक के कुल 38,897 व पीएचडी के कुल 97 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जायेगी। तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. गोयल के दिशा-निर्देश में गठित 22 दीक्षांत समितियां ने अंतिम रूप दे दिया है।
इसी क्रम में दोपहर 12 बजे फाइनल रिहर्सल किया। इसमें दीक्षांत समारोह के दिन होने वाले विशेष कार्यक्रम में कुलाधिपति द्वारा प्राथमिक विद्यालय सनाहा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ शिवाला के 30 बच्चों को स्कूल बैग, स्टोरी बुक, स्टेशनरी बाक्स सहित टोकरी में पांच प्रकार के फल देने का रिहर्सल किया गया। इसमें कुलाधिपति द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा कार्य में प्रोत्साहन के लिए किट प्रदन करेंगी। छात्र-छात्राओं व आमंत्रित आगंतुकों को प्रात: 10 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना होगा। 10:30 से परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
दीक्षांत व पहचान कार्ड जरूर रखें साथ
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में प्रवेश दिया जाएगा। परिसर के मुख्य द्वार से 10:30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। उसके उपरांत हवाई पट्टी के समीप विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते होते हुए अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास से सभी वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा।
गंतुकों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत दीक्षांत कार्ड व पहचान कार्ड एवं छात्र-छात्राओं को उपाधि के साथ शुल्क रसीद लाना अनिवार्य है। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि रिहर्सल के दौरान कुलसचिव उमानाथ, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. चयन कुमार मिश्र सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: पुलिस की अनियंत्रित जीप ने टेंपो को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल, दो रेफर
