दक्षिण एशिया में दिल्ली हवाई अड्डा बना सर्वश्रेष्ठ, वैश्विक सूची में मिला 36वां स्थान  

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे को भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन रेटिंग संगठन स्काईट्रैक्स ने यह जानकारी दी। एक बयान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) को इस साल वैश्विक सूची में 36वां स्थान मिला है। इससे पहले 2022 में आईजीआईए को 37वां स्थान मिला था।

ये भी पढ़ें - दिल्ली आबकारी घोटाला : कोर्ट ने कारोबारी पिल्लई की ED हिरासत चार दिन और बढ़ाई

जीएमआर एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की अगुवाई वाला गठजोड़ आईजीआईए का संचालन करता है। स्काईट्रैक्स के अनुसार, आईजीआईए दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा है और दुनिया के शीर्ष 50 हवाई अड्डों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय हवाई अड्डा है। 

ये भी पढ़ें - अडाणी मामले की जांच के लिए JPC बनने तक संसद में गतिरोध जारी रहेगा: AAP

संबंधित समाचार