अगर स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो कैसे करें WhatsApp Chat रिकवर, फॉलो कर लें ये स्टेप्स

अगर स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो कैसे करें WhatsApp Chat रिकवर, फॉलो कर लें ये स्टेप्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन चोरी हो जाने के बाद आप एक नए डिवाइस में वॉट्सऐप को लॉग इन कर सभी चैट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।  इसके लिए आपके पास उसी नंबर का सिम होना जरूरी है। इसे आप नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी से ले सकते हैं। इसके लिए वोडाफोन आइडिया या फिर जियो केयर पर जाने के बाद पहले उस सिम को लॉक करवाएं। इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट देकर वापस इस नंबर को नए सिम पर एक्टिव करवा लें। WhatsApp चैट रिकवर करने की लिए इसकी जरूरत पड़ती है। 

iPhone यूजर्स ऐसे करें WhatsApp चैट रिकवर
iPhone यूजर्स WhatsApp चैट रिकवर करने के लिए गूगल ड्राइव या ICloud की मदद ले सकते हैं। 
इसके लिए सबसे पहले iPhone को उसी ऐपल ID से लॉग इन करें जिस से आप पहले एक्टिव थे। 
इसके बाद WhatsApp डाउनलोड कर इसमें नंबर डाल कर लॉग इन करें। 
अब WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup पर क्लिक करें।
iCloud से WhatsApp चैट रिकवर करने के लिए iCloud को सिलेक्ट करें। 
नंबर वेरीफाइड होने के बाद बैकअप फाइल को एक्सपोर्ट होने के लिए कुछ समय दें।
इसके बाद आप सभी बैकअप मैसेज और फोटोज को WhatsApp में देख सकेंगे।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे करें WhatsApp चैट रिकवर
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स WhatsApp चैट रिकवर के लिए गूगल ड्राइव और ईमेल आईडी यूज कर सकते हैं। 
गूगल ड्राइव से WhatsApp चैट रिकवर के लिए पहले ऐप ओपन करें। इसके बाद फोन नंबर डाल कर ऐप में लॉग इन करें। 
अब WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup पर क्लिक कर गूगल ड्राइव को सिलेक्ट करें।
इसके बाद कुछ समय तक स्कैन होने के बाद सभी चैट्स और फोटोज देख सकते हैं।
ईमेल में सेव बैकअप को भी आप रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ईमेल ऐप ओपन कर वाट्सऐप बैकअप फाइल को डाउनलोड करें। 
इसके बाद Settings > Chats > Chat Backup पर क्लिक करें। डाउनलोड फाइल को एक्सपोर्ट होने दें। 
अब आप पुराने चैट्स और सभी फाइल्स आसानी से देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : अब ऑनलाइन होगा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य