बरेली: शहर में H3N2 ने दी दस्तक, आठ लोगों में मिले लक्षण...आप भी हो जाएं सतर्क

स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली, सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे

बरेली: शहर में H3N2 ने दी दस्तक, आठ लोगों में मिले लक्षण...आप भी हो जाएं सतर्क

बरेली, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग इलाकों के आठ लोगों में एच3एन2 वायरस के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली जैसा माहौल है। तीन सौ बेड अस्पताल के कलेक्शन सेंटर में इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ की लैब में भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

आईडीएसपी के एपीडीमियोलॉजिस्ट डॉ. मीसम अब्बास के अनुसार जिन आठ मरीजों में एच3एन2 के लक्षण मिले हैं, उनके एंटीजन और आरटी-पीसीआर दोनों सैंपल लिए गए हैं। इन मरीजों की एंटीजन जांच रिपोर्ट तो निगेटिव आई है लेकिन आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजकर रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इन संदिग्ध मरीजों में तीन शहर के किला, दो सुभाषनगर, एक शहामतगंज, एक-एक बमनपुरी और सिविल लाइंस का है। इन मरीजों में दो महिलाएं और एक सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी शामिल है।

बता दें कि एच3एन2 का संक्रमण देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है। यूपी में भी अलर्ट जारी किया जा चुका है लेकिन फिर भी सड़कों पर बिना मास्क लगाए निकलने वालों के साथ सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल न रखने वालों की भरमार है। अस्पतालों तक में शासन की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।

दो दिन बाद आएगी संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट
विभागीय अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध मरीजों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लखनऊ केजीएमयू से दो दिन बाद आएगी। अगर किसी मरीज में एच3एन2 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तो उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। फिलहाल इन सभी मरीजों को शासन की गाइडलाइन के मुताबिक टेमीफ्लू की टेबलेट देकर होम आइसोलेट होने की सलाह दी गई है।

ये हैं एच3एन2 संक्रमण के लक्षण
- एक सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक बुखार रहना।
- खांसी और बलगम की समस्या।
- नाक से पानी आना, सिर में दर्द, उल्टी महसूस होना, भूख में कमी और शरीर दर्द।

खुद को ऐसे बचाएं इन्फ्लुएंजा फ्लू से
- बाहर जाते समय हमेशा फेस मास्क पहनें, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
- किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क से बचें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- सार्वजनिक स्थान पर न थूकें न हाथ मिलाएं, समय-समय पर हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें।
- खुद को हाइड्रेंट रखें, पानी, फलों का रस या दूसरे पेय पदार्थ पियें।

यह भी पढ़ें- बरेली: अब कटरी में गोलियों की तड़तड़ाहट नहीं खुशियों की फसल उग रही, कल्लू की मौत के बाद बदले हालात