300 बेड अस्पताल: चार महीने से पर्चे बगैर चल रही है ओपीडी, अब लगेगा शुल्क

300 बेड अस्पताल: चार महीने से पर्चे बगैर चल रही है ओपीडी, अब लगेगा शुल्क

बरेली, अमृत विचार। तत्कालीन कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के आदेश पर करीब चार महीने पहले तीन सौ बेड अस्पताल में ओपीडी तो शुरू कर दी गई लेकिन मरीजों से पर्चा शुल्क अब तक नहीं लिया जा रहा है। अब ऑडिट आपत्ति के डर से पर्चा शुल्क लागू करने का फैसला लिया गया है।

तीन सौ बेड अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए दवाएं अब तक जिला अस्पताल से मंगाई जा रही हैं, अल्ट्रासाउंड भी वहीं हो रहे हैं। इन मरीजों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है क्योंकि उन्हें राजकीय चिकित्सालय के पर्चे पर परामर्श दिया जा रहा है जबकि इसका कोई शासनादेश नहीं है। इस पर जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने आपत्ति करते हुए सीएमओ के साथ बैठक की है। डॉ. अलका शर्मा के अनुसार तीन सौ बेड अस्पताल में ओपीडी के लिए एक रुपये का शुल्क वसूलने पर सहमति बनी है। नया आदेश आने तक जिला अस्पताल से ही पर्चे भिजवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में H3N2 ने दी दस्तक, आठ लोगों में मिले लक्षण...आप भी हो जाएं सतर्क