संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत, मालिकों के चार नजदीकी पुलिस हिरासत में...देखें भयावह तस्वीरें
संचालकों पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट, पुलिस की कई टीमें छापेमारी में लगी , पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों से जुड़े चार लोगों को लिया हिरासत में
चंदौसी (संभल), अमृत विचार। जिले के चंदौसी में इस्लामनगर रोड पर कोल्ड स्टोरेज का चेंबर गिरने से हुए हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के दो मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की है। कोल्ड स्टोरेज संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी में लगी हैं। मालिकों से जुड़े चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीआईजी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।

चंदौसी कोतवाली के इस्लामनगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोरेज का चेंबर गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। इस मामले में हरकत में आई पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले पल्लेदार रोहतास के पिता भूरे निवासी एतोल कोतवाली चंदौसी की ओर से कोल्ड स्टोर मालिक अंकुर अग्रवाल पुत्र अरुण अग्रवाल व रोहित अग्रवाल पुत्र राजेश निवासी मोहल्ला सुंदर कस्बा चंदौसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

उन्होंने कहा है कि छह माह से उसका बेटा पल्लेदारी करता था। बृहस्पतिवार को 11 बजे उसका बेटा अन्य पल्लेदारों के साथ कोल्ड स्टोरेज में बोरियों में आलू भरने का काम कर रहा था। तभी कोल्ड स्टोरेज का चेंबर गिर गया। इसमें उसके पुत्र की भी मौत हो गई। कहा है कि यह हादसा कोल्ड स्टोरेज मालिक की लापरवाही से हुआ। डीआईजी शलभ माथुर ने जल्द ही आरोपी कोल्ड स्टोरेज मालिकों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

मालिकों के चार नजदीकी पुलिस की हिरासत में
बहजोई। कोल्ड स्टोर मालिक अंकुर अग्रवाल व रोहित अग्रवाल घटना के बाद से ही फरार हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं। लेकिन वह अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर कोल्ड स्टोरेज मालिकों के ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही है।

डीएम के निर्देश पर एक तमाशबीन भी पकड़ा
बहजोई। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी है। जिला प्रशासन भी पूरी ताकत से राहत और बचाव कार्य कर रहा है। इसी बीच एक तमाशबीन घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस के कहने पर भी वहां नहीं हट रहा था। डीएम मनीष बंसल के निर्देश पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। घटनास्थल पर लोगों को हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मृतक मजदूर रोहतास के पिता की ओर से कोल्ड स्टोर मालिक अंकुर अग्रवाल व रोहित अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।-शलभ माथुर, डीआईजी

कोल्ड स्टोरेज हादसे में इनकी हुई मौत
1. रोहताश पुत्र भूरे (28) निवासी एतौल, चन्दौसी संभल।
2. राकेश पुत्र चंद्रपाल (30) निवासी बर्रई, चन्दौसी संभल।
3. इश्तियाक पुत्र रशीद उर्फ वसी (32) निवासी मई, चन्दौसी संभल।
4. प्रेम पुत्र मोहनलाल (45) निवासी कैथल, चन्दौसी संभल।
5. भूरे पुत्र भगवानदास (32) निवासी एतौल, चन्दौसी संभल।
6. सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी (45) निवासी बझेड़ा, फैजगंज बैहटा बदायूं।
7. सतीश पुत्र रामस्वरूप (26) निवासी एतौल, चन्दौसी संभल।
8. शिशुपाल पुत्र बाबूराम (28) निवासी कैथल, चन्दौसी सम्भल।
9. सूरजपाल पुत्र नंदराम (30) निवासी एतौल, चन्दौसी संभल।
10. दिलशाद पुत्र कल्लू (35) निवासी एत्मादपुर, इस्लामनगर बदायूं।
11. राजकुमार पुत्र भोजराज (28) निवासी कैथल, चन्दौसी संभल।
12. प्रमोद पुत्र देवीदास (28) निवासी एतोल, चन्दौसी संभल।
13. सूरजपाल पुत्र छत्रपाल (30) निवासी कैथल, चन्दौसी संभल।
14. रामवीर पुत्र राजेंद्र (30) निवासी कैथल, चन्दौसी संभल।
हादसे में यह हुए घायल
1. राममोहन पुत्र भजनलाल निवासी कैथल, चन्दौसी।
2. रूप सिंह पुत्र प्रकाश निवासी रामनगर, चन्दौसी।
3. महेश पुत्र बेनीराम निवासी एतोल, चन्दौसी।
4. राजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी कैथल, चन्दौसी।
5. प्रेम पुत्र महिलाल निवासी रामनगर, चन्दौसी।
6. अरुण पुत्र प्रेम सिंह निवासी रामनगर, चन्दौसी।
7. सन्दू पुत्र विजय निवासी रामनगर, चन्दौसी।
8. मनोज कुमार पुत्र हरिओम निवासी बर्रई, चन्दौसी।
9. प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम निवासी बर्रई, चन्दौसी।
10. नरोत्तम, पता अज्ञात
ये भी पढ़ें : संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे के घायलों और उनके परिजनों से मिले मुख्यमंत्री, बंधाया ढांढस...दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
