बरेली: ठग ने खाते से उड़ाए 2.70 लाख रुपये, मामला साइबर सेल को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। राजेन्द्र नगर निवासी अश्वनी कुमार के खाते से साइबर ठग ने 2.70 लाख रुपये की धनराशि निकाल ली। अश्वनी ने बताया कि उन्होंने डेबिट कार्ड का एक भी बार पिन नहीं डाला था। उनके पास दो नंबरों से कॉल आई थी। उसके बाद उनके खाते से 20 जनवरी को 25 हजार, 28 जनवरी को 50 हजार, 49999, 25000, 49000, 20000 रुपये कट गए।

बैंक से डिटेल पता की तो कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: OLX पर महिला के साथ ठगी, बाइक का विज्ञापन दिखाकर अकाउंट डलाए 18 हजार रुपए

संबंधित समाचार