Kanpur: अचानक दुल्हन पहुंची पुलिस के पास, बोली! मेरा अपहरण हो रहा है, प्लीज मुझे बचा लीजिए, फिर हुआ ये

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में पुलिस के पास पहुंची दुल्हन बोली मेरा अपहरण हो रहा है।

कानपुर में कोर्ट से शादी करने जाने के दौरान रास्ते में ही अचानक दुल्हन पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस के पास पहुंची दुल्हन ने कहा कि मेरा अपहरण हो रहा है।

कानपुर, अमृत विचार। एक दुल्हन अचानक पुलिस के पास पहुंच गई और बोली मेरा अपहरण हो रहा है। दुल्हन के लिबाज में देख पुलिस भी यह सुन हैरान हो गई। फौरन उस गाड़ी की घेराबंदी की गई और उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाला गया। पूछताछ की तो उस महिला का पति व परिवार के लोग कार में थे। फिर  दस्तावेज जांच कर उन्हें जाने दिया गया।
 
राजस्थान के बीकानेर निवासी रवि की शादी बनारस की रहने वाली वैष्णवी से तय हुई थी। लड़की वाले ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते थे तो कोर्ट मैरिज करने की सहमति बनी। रवि गिने चुने रिश्तेदारों को लेकर कार से बुधवार को बनारस पहुंच गए। गुरुवार को दोनों की कोर्ट मैरिज हुई। शुक्रवार सुबह बारात लेकर पहुंचे रवि ने दुल्हन के रुप में वैष्णवी को शुक्रवार सुबह विदा कराया और राजस्थान के लिये रवाना हो लिये। करीब सात घंटे की दूरी तय करने के बाद सरसौल में उन्होंने पेट्रोल पंप के पास नाश्ता-पानी करने के लिये गाड़ी रुकवाई।
 
इस दौरान वैष्णवी ने बैठे-बैठे थकने की वजह से टहलने की इच्छा जाहिर की। टहलते-टहलते उसे पीआरवी खड़ी दिखी तो वह दौड़कर पुलिस कर्मियों के पास पहुंची और कार सवारों द्वारा जबरन ले जाने की शिकायत कर दी। जिसपर पीआरवी सभी को पुलिस थाने ले आई और पूछताछ की। लड़के वालों ने कोर्ट मैरिज के कागजात दिखाए तब जाकर स्थिति स्पष्ट हुई।
 
थाना प्रभारी ने बताया लड़की की मां विधवा हैं। ससुराल दूर होने के चलते वह नहीं जाना चाहती है। पुलिस ने आपसी समझौता कराकर कुछ लोगों को वैष्णवी के साथ वापस बनारस भेज दिया है। दोनों पक्ष किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

 

संबंधित समाचार