महाराष्ट्रः शिवसेना के शिंदे गुट ने की पालघर में रैली 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पालघर। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रैली की और पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारी करने का आह्वान किया। नाला सोपारा में शुक्रवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के पालघर जिला प्रभारी रविंद्र फाटक ने वसई-विरार क्षेत्र के शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा कि वे निकाय चुनावों, राज्य विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने की दिशा में काम करें।

ये भी पढ़ें - पंजाब में इंटरनेट सेवाएं रविवार तक निलंबित, अमृतपाल सिंह के छह सहयोगी हिरासत में 

उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंचने और पार्टी की जीत के लिए काम करने का आग्रह किया। फाटक ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य विधानसभा के मौजूदा सत्र के समाप्त होने के बाद वसई में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ें - विधायकों को धमकाकर दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है BJP : आप

संबंधित समाचार