मुंबईः पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजकों को जारी किया नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में मीरा रोड पुलिस ने शनिवार को धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस भेजकर उनसे एक हलफनामा देने को कहा ताकि वह अपने कार्यक्रम में कानून व्यवस्था का ध्यान रखें। आयोजन शुरू होने से कुछ घंटे पहले महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस के भविष्य के कदमों की बेलगावी में खुलासा करेंगे राहुल गांधी

नोटिस में मीरा रोड पुलिस ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के कार्यक्रम स्थल पर आने की उम्मीद की जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले संत तुकाराम के बारे में गलत बातें बोल चुके हैं और यह आयोजकों की जिम्मेदारी बनती है कि संत तुकाराम पर किसी तरह की बयानबाजी न हो और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकें और आयोजकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वह इस तरह के बयानों से परहेज करें।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बताएं कि ‘ठग’ की गिरफ्तारी मामले में किसका इस्तीफा होगा: कांग्रेस

संबंधित समाचार