मोदी सरकार किसानों का सशक्तिकरण कर रही, विपक्ष गुमराह करने में लगा है: नकवी

मोदी सरकार किसानों का सशक्तिकरण कर रही, विपक्ष गुमराह करने में लगा है: नकवी

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों का सश्क्तिकरण कर रही है, लेकिन कुछ लोग किसानों को ‘गुमराह करने के गेम’ में लगे हुए हैं। नकवी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक कार्यक्रम में कहा, गांव, गरीब, किसान को सियासी स्वार्थ का साधन बनाने वाले लोगों के छल" को मोदी-योगी सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण के बल से ध्वस्त किया है। 

सरकार के किसानों की आमदनी दोगुना करने के प्रभावी प्रयास ने किसानो के शोषकों की नींद हराम और बिचौलियों की बेचैनी चौगुनी कर दी है। उनका कहना था कि दशकों से बिचौलियों के चंगुल में फंसे किसानों को आजादी दिलाकर किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का रास्ता तैयार हुआ है। नकवी ने कहा कि किसानों की तरक्की से परेशान कुछ लोग किसानों को ‘गुमराह करने के गेम’ में लगे हुए हैं। 

ये भी पढे़ं- पूर्वी लद्दाख में LAC पर स्थिति बनी हुई है बहुत नाजुक : एस जयशंकर