बरेली: विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराएगा गन्ना विकास विभाग, इस वेबसाइट पर ऑनलाइन करना होगा आवेदन

बरेली: विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराएगा गन्ना विकास विभाग, इस वेबसाइट पर ऑनलाइन करना होगा आवेदन

बरेली, अमृत विचार। युवाओं के लिए रोजगार की राह खोली जा रही है। रोजगारपरक शिक्षा और अनुभव देने के लिए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग व्यावसायिक पाठ्यक्रम, स्नातक, परास्नातक, शोधरत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराएगा। इसके लिए विभाग की वेबसाइट upcane.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इंटर्नशिप 21 दिन, 30 दिन, 60 दिन एवं अप्रेन्टिसशिप 120 दिनों में पूर्ण कराई जाएगी।

जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के रोजगार सृजन करने के निर्देशों के क्रम में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेडडी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। इंटर्नशिप में प्रशिक्षु की कम से कम 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इंटर्न व अप्रेंटिसशिप पूरी होने के बाद प्रशिक्षु को स्वमूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। सफल प्रशिक्षुओं को संबंधित संस्था की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। यह इंटर्नशिप चीनी मिल एवं गन्ना शोध संस्थानों में कराई जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: भारतीय सेना का अधिकारी बता कर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार