Strike: जौनपुर में विद्युत विभाग के 117 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल 117 संविदा कर्मियों की सेवाएं शनिवार शाम यहां तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम जौनपुर के अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि जिले में इस समय विद्युत विभाग में संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं।

इस समय कार्यदाई संस्था मेसर्स वर्ल्ड क्लासिक सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा संविदा पर रखे गए 117 कर्मियों के द्वारा हड़ताल के दौरान कार्य करने में उदासीनता बरती गई, इस वजह से संस्था के संचालक ने तत्काल प्रभाव से 117 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी है।

यह भी पढ़ें:-UP : कर्मचारियों की हड़ताल से चरमरायी बिजली व्यवस्था, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित

संबंधित समाचार