हल्द्वानी: टांडा जंगले में किया अपहरण, 7 घंटे तक बनाये रखा बंधी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

4 दोस्त निकले थे घूमने, एक का हुआ अपहरण 

ऋषभ का कैमरा छीना, तो प्रियांशु को किया अगवा 

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी से नानकमत्ता जा रहे युवक का अपहरण कर 7 घंटे तक टांडा जंगल में बंधी बनाये रखा। बताया जा रहा है कि रविवार को हल्द्वानी निवासी प्रियांशु सती, बहन यीशु सती, आदित्य जोशी और ऋषभ घूमने के लिए नानकमत्ता जा रहे थे।

तभी लालकुआं में दो बाइक सवारों ने ऋषभ का कैमरा छीन लिया। इसके पश्चयात वह बाइक से प्रियांशु का पीछा करने लगे जो हल्द्वानी कि ओर भाग रहा था। आकृति स्टोन क्रेशर वाली रोड में उन्होंने प्रियांशु को घेरा और उसका अपहरण कर जंगल ले गए। वहां ले जा कर आरोपियों ने उनके हाथ पांव बांध दिए और 7 घंटे तक बंधक बनाए रखा। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़वाया। 4 आरोपी हाथ लगे और कुछ भाग गए। 

सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गौरव तिवारी उर्फ गोलू, , मनोज जोशी पुत्र अंबर दत्त जोशी निवासी दौलिया डी क्लास, विवेक वर्मा पुत्र पूरन लाल निवासी दुर्गापालपुर एवं एक नाबालिग किशोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटा हुआ कैमरा भी बरामद कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। यीशु सती द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 364, 352, 323 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 

संबंधित समाचार