देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में अज्ञात कारणों की वजह से युवक की हुई मौत
आरोप है कि टार्चर के कारण युवक ने दी जान
देहरादून, अमृत विचार। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र से निकाल के आ रहा है। जहां सोमवार को नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई।
रविवार रात अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने से युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मुआद को 12 मार्च, 2023 को बड़ोवाला नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से मौत का कारण पता लगाने में जुटी है।
