हल्द्वानी: जल जीवन मिशन की 7 योजनाओं से 5.5 हजार लोग लाभान्वित

हल्द्वानी की तीन और कोटाबाग की चार योजनाओं के वर्क आर्डर जारी

हल्द्वानी: जल जीवन मिशन की 7 योजनाओं से 5.5 हजार लोग लाभान्वित

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं के सात नए वर्क ऑर्डर जारी हो गए हैं। इन योजनाओं में हल्द्वानी ब्लॉक की तीन और कोटाबाग ब्लॉक की चार योजनाएं शामिल हैं।

हल्द्वानी के नाथूपुरपाडली योजना के लिए स्वीकृत राशि 78.67 लाख , नरीपुर के लिए 1.27 करोड़,  देवलचौड़ बंदोबस्ती के लिए 3.53 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन योजनाओं से लगभग 2500 से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी।

इसी तरह कोटाबाग के पांडे गांव के लिए 72.35 लाख रुपये, हरीनगर बदनभूरा के लिए 43 लाख रुपये, डॉन के लिए 65.27 लाख रुपये, गिनतीगांव के लिए 3.99 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन योजनाओं से लगभग 3000 की आबादी लाभान्वित होगी। कोटाबाग के पांडे गांव और हरीनगर बदनभूरा में काम शुरू हो गया है। शेष सभी योजनाओं पर अगले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा।