भारतीय मिशन की सुरक्षा के लिए मेजबान देशों से बात करे सरकार: थरूर

भारतीय मिशन की सुरक्षा के लिए मेजबान देशों से बात करे सरकार: थरूर

फाइल फोेटो

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को सरकार से आग्रह किया कि वह भारतीय उच्चायोगों एवं दूतावासों की सुरक्षा से जुड़ा विषय मेजबान सरकारों के समक्ष उठाए, ताकि आगे ब्रिटेन जैसी घटना न हो। खालिस्तानी झंडे लहराते हुए और खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को रविवार शाम उतारने का प्रयास किया था।

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा, ‘‘यह देखकर मुझे बहुत निराशा होती है कि एक मित्र देश की सरकार इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए पुलिस का एहतियातन इंतजाम नहीं करती।’’ उनका कहना था, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में पहले हमला हो चुका है, अब लंदन में हमला हुआ है।

हमारी सरकार को आस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों की सरकारों के साथ संपर्क करना और यह कहना चाहिए कि हमारे मिशन के बाहर अतिरिक्त एहतियात बरतें।’’ थरूर ने कहा, ‘‘मेजबान देशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना चाहिए कि हमारे सम्मान का इस तरह से अनादर न हो।’’

यह भी पढ़ें- तिरंगा उतारने के प्रयास की घटना निंदनीय, ब्रिटिश सरकार को ठहराया जाना चाहिए जवाबदेह : कांग्रेस