तिरंगा उतारने के प्रयास की घटना निंदनीय, ब्रिटिश सरकार को ठहराया जाना चाहिए जवाबदेह : कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने का प्रयास किए जाने की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि ब्रिटिश सरकार अपनी बुनियादी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही और ऐसे में उसे जवाबदेह ठहराना चाहिए।

ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खडगे और राहुल गांधी ने कहा- कर्नाटक में हर माह देंगे तीन हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में राष्ट्रीय ध्वज को गिराना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है और उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि खालिस्तानी झंडे लहराते हुए और खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को रविवार शाम उतारने का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें - झारखंड के बच्चे-बच्चियां अब खेलकूद के साथ ही शिक्षा में भी अपना परचम लहराएंगे: CM हेमन्त सोरेन

संबंधित समाचार