बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से सिपाही की मौत, बाइक से घर जाते समय हुआ हादसा

बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से सिपाही की मौत, बाइक से घर जाते समय हुआ हादसा

सिपाही अमरनाथ के शव को गाड़ी से उतारते पुलिस अधिकारी।

बिजनौर, अमृत विचार। मंडावर थाने में तैनात सिपाही की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे अन्य सिपाहियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

 

मंडावर थाने में तैनात सिपाही अमरनाथ पुत्र मलखान निवासी ग्राम उदयपुर कटैया थाना निगोही शाहजहांपुर सोमवार रात रात बाइक से विभागीय काम से मंडावर से बिजनौर मुख्यालय पर आ रहा था। बिजनौर मंडावर रोड पर जैन बाग के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

 जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गश्त कर रहे कोबरा मोबाइल के पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अमरनाथ को मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसके परिजनों को सूचित किया। मंगलवार की सुबह शव को रिजर्व पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधीक्षक ने मृतक आरक्षी के परिवारजनों को सांत्वना दी।

ये भी पढ़ें:- भारत के बाद कीव पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida

Post Comment

Comment List

Advertisement