प्रयागराज: ओलावृष्टि के बाद किसानों का हाल जानने बारा गांव पहुंचे डीएम
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के यमुनानगर के कई इलाकों में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान होने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी बारा तहसील के कई गांवों में पहुंचे और निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारी को फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराकर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि दो दिन हुई तेज बारिश से यमुनानगर के बारा तहसील अंतर्गत सेहुरा, लोहगरा, पिपरांव सहित अन्य गांवों में किसानों की फसल नष्ट हो गई। जिसके बाद बुधवार को जिलाधिकारी संजय खत्रि ने गांव में जाकर मौके पर भ्रमण किया और ओलावृष्टि, बारिश से फसलों के हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तत्काल फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराकर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि ओलावृष्टि एवं बारिश से गेंहू तथा सरसों की फसल ज्यादा प्रभावित हुई है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी बारा, उपनिदेशक कृषि को किसानों की फसलों का हुए नुकसान का शीघ्रता से ठीक ढंग से सर्वे कराकर नुकसान का आकलन करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: असद और शाइस्ता के खिलाफ जारी हो सकता है लुक आउट नोटिस
