अयोध्या में पैराग्लाइडिंग और बंजी जंपिंग को मिल सकती है मंजूरी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब व वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हुई बैठक 

अमृत विचार , अयोध्या। अयोध्या एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब व वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बोट क्लब की स्थापना, संचालन व स्थल चयन के संबंध में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक  हुई। बैठक में एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब व अयोध्या बोट क्लब के संबंध में कार्य करने के इच्छुक पवनसुत एडवेंचर ट्रस्ट और मणिकर्णिका वाटर स्पोर्ट्स ट्रस्ट के डायरेक्टर सत्यम दूबे ने प्रतिभाग किया। 
     
एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के लिए सरयू नदी के उस पार दुर्गागंज स्थित सरकारी भूमि को चिह्नित किये जाने के संबंध में चर्चा की गयी, लेकिन उससे पहले बालू घाट पर भूमि उपलब्ध कराये जाने एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे पैराग्लाइडिंग, जिप लाइन और बंजी जंपिंग के लिए स्थान निर्धारित किये जाने हेतु पवनसुत एडवेंचर ट्रस्ट द्वारा अनुरोध किया गया। अयोध्या बोट क्लब के लिए पुराने सरयू पुल के बाएं व दाएं सरयू नदी में स्थान निर्धारित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में अयोध्या विकास प्राधिकरण को ईओआई अपलोड करने एवं पेपर में विज्ञप्ति देने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त की अध्यक्षता में शीघ्र ही बैठक करके अयोध्या एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब व अयोध्या बोट क्लब की स्थापना हेतु स्थान चयनित करने के लिए निर्देश दिये गये।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: रुदौली, मवई में सर्वाधिक क्षतिग्रस्त हुई गेहूं, सरसों व मसूर की फसलें 

संबंधित समाचार