Shaheed Diwas : मुख्यमंत्री योगी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद दिवस के बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने आज गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर स्वाधीनता की अमर गाथा लिखी थी। आज उनके बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

57

बता दें कि 23 मार्च को तीन स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया था। कम उम्र में इन वीरों ने देश के आजादी की लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसी के साथ भारतीयों के लिए भगत सिंह, शिवराम राजगुरु, सुखदेव प्रेरणा के स्रोत बने हैं। उनकी क्रांति और जोश आज युवाओं की रगों में बहता है। यही कारण है कि इन तीनों महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें:-आंध्र प्रदेश : विशाखापत्तनम में तीन मंजिला इमारत गिरी, 3 लोगों की मौत, मामला दर्ज कर जांच जारी

संबंधित समाचार