रायबरेली: राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

रायबरेली: राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

ऊंचाहार (रायबरेली) अमृत विचार। गुरुवार की सुबह अरखा बाजार स्थित विश्वनाथ सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट परिसर में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पाया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मोर के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए हैं।
     
अरखा बाजार से मिला हुआ विश्वनाथ सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है। इस ट्रस्ट परिसर में बड़ा बगीचा होने के कारण काफी संख्या में पक्षियां निवास करते हैं। बुधवार की रात बगीचे में एक मोर मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ पाया गया। गुरुवार की सुबह बागों में मॉर्निंग वॉक के लिए गए ग्रामीणों ने मोर के शव को देख इसकी सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष कुमार पांडेय को दी। 

जिन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए मोर मौत का कारण स्पष्ट होने को लेकर वनविभाग द्वारा मोर के शव को पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। वन रक्षक अखिलेश यादव ने बताया कि मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी 496 चयनित अभ्यर्थियों को बांटे जॉइनिंग लेटर, 'ई अधियाचन पोर्टल' का भी किया शुभारंभ