बांदा के तीन खिलाड़ियों का स्टेट चैंपियनशिप में चयन
बांदा, अमृत विचार। क्रिकेट के लिए आज का दिन बड़ी खबर लेकर आया है। बांदा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डीआर क्रिकेट अकादमी के तीन खिलाड़ी युवराज राजपूत, अभिनव गुप्ता और आदित्य गुप्ता का चयन अंडर-15 स्टेट चैंपियनशिप चित्रकूटधाम मंडल के लिए हुआ है। इस चैंपियनशिप के मैच कानपुर ग्रीन पार्क में होंगे। यह जानकारी बादा क्रिकेट संघ के कोच शिवप्रताप सिंह ने दी। वहीं क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्र मौली भारद्वाज,सचिव वासिफ़ जमा, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा समेत वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ये भी पढ़ें - विश्व कप से पहले Sunil Gavaskar ने किया आगाह, IPL आ रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार नहीं भूलनी चाहिए
