बरेली: आपके लिए आज खास, आज शहर के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

बरेली: आपके लिए आज खास, आज शहर के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

अमृत विचार, बरेली। स्मार्ट सिटी के काम की वजह से शुक्रवार को सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र के स्टेशन रोड और सर्किट हाउस फीडर पर दोपहर दो से चार बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। कुतुबखाना फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से 33 केवी कुतुबखाना उपकेंद्र के कोहाड़ापीर,आलमगीरीगंज और मोती पार्क फीडर पर सप्लाई सुबह 11 से दो बजे तक बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है फोर्टिफाइड चावल

एसडीओ विजय कन्नौजिया के मुताबिक इससे कोहाड़ापीर, दीवान खान आलमगीरीगंज सराफा बाजार, गांधी उद्यान से अयूब खां चौराहे, चौकी चौराहे से स्टेशन रोड, कमिश्नर आवास, एडीएम कंपाउंड, जजेज कॉलोनी, मंदाकिनी टॉवर, सर्किट हाउस चौराहा समेत कई इलाके प्रभावित रहेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: खुद को हिंदू बता महिला को ले गया युवक, पति को दी फोन पर धमकी

Post Comment

Comment List

Advertisement