UGC NET December 2022 : यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की जारी हुई आंसर-की, ऐसे करें ऑब्जेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से UGC NET 2023 की आंसर-की को जारी कर दिया गया है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स UGC NET की इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आंसर-की को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की को चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। 

आंसर-की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो खोल दी गई है। जिन कैंडिडेट्स को जारी की गई आंसर-की के किसी भी प्रश्न -उत्तर पर आपत्ति है तो वे ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडट्स को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर ऑब्जेक्शन सही पाए जाते हैं तो फाइनल आंसर-की में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।

ऐसे रेज करें ऑब्जेक्शन

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स UGC NET की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UGC NET उत्तर कुंजी 2023 चैलेंज लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब आप उत्तरों की जाँच करें और उस उत्तर पर क्लिक करें जिस पर आप आपत्ति उठाना चाहते हैं।
  • फिर सही उत्तर दें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • आखिरी में इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Exam 2023: सप्लीमेंट्री परीक्षा और रिचेकिंग का प्रोसेस कल से होगा शुरू, ऐसे करें आवेदन

संबंधित समाचार